google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingअपराधझारखंडरांचीरामगढ़हजारीबाग

कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के रांची आवास में ईडी का छापा

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके कुछ रिश्तेदारों के घर आज सुबह ईडी ने छापामारी की कारवाई शुरू की है! छापे के बाद राजनीति गतिविधियां तेज

कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के रांची आवास में ईडी का छापा

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके कुछ रिश्तेदारों के घर आज सुबह ईडी ने छापामारी की कारवाई शुरू की है! इस छापे के बाद शहर में राजनीति गतिविधियां तेज हो गई हैं!

हज़ारीबाग बड़कागांव:

हज़ारीबाग बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के घर सहित अन्य रिश्तेदारों के घर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की दबिश पड़ी है. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके कुछ रिश्तेदारों के घर आज सुबह ईडी ने छापामारी की कारवाई शुरू की है! इस छापे के बाद शहर में राजनीति गतिविधियां तेज हो गई हैं! हर दल के लोग कारवाई की जानकारी लेने में जुट गए हैं!

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने विधायक के हुरहुरू स्थित आवास, उनके रिश्तेदार राजेंद्र साव के खजांची तालाब स्थित आवास और बड़कागांव रोड स्थित उनके ननिहाल मुंद्रिका निकेतन में छापेमारी की कारवाई शुरू की है. कारवाई में सीआरपीएफ को लगाया गया है. जहां-जहां छापेमारी की कारवाई चल रही है, वहां सीआरपीएफ का सख्त पहरा है! किसी को अंदर बाहर जाने-आने की इजाजत नहीं दी जा रही है! बड़कागांव विधायक Amba Prasad के रांची स्थित ठिकानों पर ED की Raid

अंबा ने स्विच ऑफ किया फोन इससे लेकर अंबा प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनका फोन बार-बार रिंग करने के बाद भी काल पिक नही किया गया! बाद में मोबाइल स्विच ऑफ हो गया! अभी दिल्ली में हूं: योगेंद्र साव वहीं, इस मामले को लेकर संपर्क करने पर अंबा के पिता पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने बताया की वे दिल्ली में है, घर संपर्क करने की कोशिश में हूं पर कोई फोन नही उठा रहा! https://fb.watch/rrE9CIQ60f/

जानकारी के अनुसार, जमीन में घपला, अवैध बालू उठाव, खनन और ट्रांसफर पोस्टिंग जैसे मामलों को लेकर ईडी यह रेड कर रही है! कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सीओ शशि भूषण के ठिकानों सहित कई स्थानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है! मंगलवार की अहले सुबह ईडी ने झारखंड में 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. विधायक के सरकारी आवास में कागजात खंगाले जा रहे है! वही, दूसरी तरफ सीओ शशिभूषण के रांची, धनबाद और हजारीबाग स्थित ठिकानों पर एक साथ रेड की सूचना है, रांची के हवाई नगर रोड स्थित आलीशान आवास पर भी रेड की जा रही है!

Related Articles

Back to top button
Close