भूली ओपी परिसर मे होली पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक हुई।
भुली प्रभारी कि ओर से सख्त हिदायत दी गई होली के दौरान क्षेत्र में शराबियों एवं हुडदंगियों पर कानुन कि पैनि नजर रहेगी।
भूली:
होली पर्व को लेकर भूली ओ पी परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई।भुली ओपी परीसर मे थाना प्रभारी शेखर कुमार की अध्यक्षता में शांति समीती की बैठक सम्पन हुई। बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने होली के दौरान क्षेत्र में
शराबियों एवं हुडदंगियों पर नकेल कसने की अपील की। CRPF जवान ने ख़ुद को गोली मारकर किया आत्महत्या।जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा कि होली के दौरान विधि व्यवस्था खराब करने वाले शराबियों एवं हुडदंगियों पर पुलिस की विशेष नजर होगी।
थाना प्रभारी ने लोगों से किसी भी तरह का गलत अफवाह से बचने की सलाह देते हुए शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक यादव, नीलूकांत सिन्हा, राजू प्रसाद हरि, शाहिदा कमर, मिथिलेश पासवान, दिनेश यादव, छोटू राम, विजय नारायण पांडे पंकजसिंह, जितेंद्र कुमार, संकट मोचन पांडे, लक्ष्मी देवी, एजाज अली, बबलू फरीदी, इम्तियाज अंसारी, सद्दाम हुसैन, राजदेव राम, अरुण मंडल एवं भूली ओ पी के अमित कुमार सिंह, हरि प्रकाश मिश्रा, विजय राय,अमरेंद्र रंजीत आदि मौजूद थे। https://fb.watch/rrB-7zoArL/