धनबाद पुलिस ने कसा, नकेल अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ,सब्बीर और समीर झरीया तथा जामाडोबा का तनवीर पर हुआ मामला दर्ज।
धनबाद:
झारखण्ड के धनबाद जिले में बुधवार को जोड़ापोखर पुलिस ने अवैध लॉटरी के खिलाफ की बड़ी कार्यवाई। 200,100 और 50 रुपये के 336 केजी लॉटरी को किया जब्त।इस सफलता को लेकर चार शातिरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज। जय भीम के नारों से गूंजा भूली
गुरुवार को सिंदरी एसडीपीओ ने जोड़ापोखर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान मामले की जानकारी दी।उन्होंने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी।
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़कीटांड़ में बड़े पैमाने मे अवैध लॉटरी का भारी थक्का है।सूचना के मिलते ही सिंदरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।जिसमें जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा व थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। https://fb.watch/rrBtj3kPeM/
टीम द्वारा बुधवार की देर शाम बड़कीटांड़ में जहांगीर नामक व्यक्ति के घर में छापेमारी की गई।जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी का थक्का को जब्त किया गया। अभी किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।मगर प्रशासन बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।