
आज प्लस टू हाई स्कूल मैदान में बीसीसी क्लब बलियापुर की और से एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया !
जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेद्वीवारा सह जिला कांग्रेस नेता एस के सईम ने इस टूर्नामेंट का शुभारंभ फीता काटकर किया !
बलियापुर:
जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में शेख रशीद एस के चांद अहमद एवं शेख अरमान, इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने भाग लिया, फर्स्ट राउंड का खेल यानी पहला मैच जूनियर बी सी सी क्लब बलियापुर वर्सेस अब्दुल रहमान क्लब बलियापुर के बीच हुई जिसमें बी सी सी ने दस ओवर में 172 रनों का लक्ष्य दिया एवं अब्दुल रहमान क्लब बलियापुर ने 10 ओवर में 163 रन बनाए !
सेकंड राउंड का खेल ग्रीन गैलेक्सी क्लब बलियापुर वर्सेस टीम वारियर क्लब बलियापुर के बीच हुआ जिसमें ग्रीन गैलेक्सी ने 10 ओवर में 150 रन का लक्ष्य दिया जिसमें ग्रीन गैलेक्सी क्लब 10 ओवर में 81रन बनाया,, फाइनल मैच जूनियर बी सी सी क्लब बलियापुर वर्सेस ग्रीन गैलेक्सी क्लब बलियापुर के बीच हुआ ! https://www.facebook.com/reel/2109253369438249
जिसमें बीसी सी टीम के द्वारा 10 ओवर में 157 रन का लक्ष्य दिया जिसमें ग्रीन गैलेक्सी क्लब ने 10 ओवर में मात्र 133 रन बनाएं, जूनियर बी सी सी टीम ने 24 रन से जीत हासिल की और ट्रॉफी पर अपना हक जमाया,एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा फर्स्ट प्राइज सेकंड प्राइस मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज टीमों एवं खिलाड़ियों को वितरण कर सम्मानित किया ! चैती छठ में डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य
इस टूर्नामेंट में मुख्य रूप से उपस्थित शेख दिल मोहम्मद,वसीम अकरम,एमडी इस्तिखार,शेख काईम,नवाब,शेख सहादत,शेख कमाल आदि मौजूद थे !