लोयाबाद कोलियरी ऑफिस में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
लोयाबाद:
देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा पूर्वक के साथ मनाई गई ! इस अवसर पर शहर में कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम हुए वहीं बाबा साहेब के अनुयाई उनकी तस्वीर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किए कहीं-कहीं केक काटकर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई!
वही लोयाबाद परियोजना के प्रगांण मे कोलियरी के कर्मचारी एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा लोयाबाद के युवा नेता रॉकी चौरसिया के आलावा कांग्रेस धनबाद जिला महासचिव सोनू यादव अनेक लोगो ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की!
वही रॉकी चौरसिया ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब विलक्षण प्रतिभा के धनी थेआज पूरा देश संविधान निर्माता बाबा साहेब के 133 में जयंती मना रहा है उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद सामाजिक सुधार में भी अहम भूमिका निभाई! https://fb.watch/rrNUWfqAAq/
इसके अलावा बाबा साहब ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनके जीवन को जानने पर पता चलता है कि भीमराव अंबेडकर अध्ययन सील और कर्मठ व्यक्ति थे उनके जीवन में अनेक प्रकार के सामाजिक बाधाए भी आए लेकिन फिर भी वह अपने कर्तव्य पथ पर से नहीं हटे!