बलियापुर के बाघमारा में चड़क पूजा की धूम
बलियापुर:
बलियापुर के बाघमारा गांव में चड़क पूजा धूमधाम से मनाया गया। सिंदूरपुर चौंकटाड़़, पलानी, कुसमाटांड़, रघुनाथपुर, छाताबाद, घड़बड़, बाघमारा, शिवपुर, धोखरा, सावलापुर आदि गांव में शिव भक्त उपवास कर शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना किया पूजा करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रही ।
भक्तों ने तालाब में स्नान करने के बाद दंडवत करते हुए भगवान शिव की आराधना कर गाजे बाजे के साथ शिव मंदिर पहुंचे विभिन्न गांव के शिव मंदिरों में गाजे बाजे के साथ झूमर नृत्य भक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। धनबाद पुलिस ने कसा नकेल अवैध लॉटरी कारोबारियों के खिलाफ।सब्बीर और समीर झरीया तथा जामाडोबा का तनवीर पर हुआ मामला दर्ज।
बाघमारा गांव में भक्तों ने उपवास कर अपने शरीर में कील चुभोकर 30 फीट ऊंचाई में बारी-बारी से घुमा शिव भक्त द्वार शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर मन्नत मांगने की परंपरा है ।
मौके पर रमेश दे दुखन पांडे देवदास धिवर झापू महतो गुरुपद महतो मंगल महतो धीरज चंद्र महतो परशुराम रजक काजल गोराई विवेकानंद आदि मौजूद थे। https://fb.watch/rrlo-FOyAu/