सड़क हादसे में युवक की गई जान
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
भूली:
भूली धनबाद आठ लेन सड़क पर भूली से नावाडीह जा रहे भूली ई ब्लॉक सेक्टर पांच निवासी अमित रंजन का सड़क हादसा में मौत हो गई।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि अमित रंजन नावाडीह स्थित टावर में काम करने जा रहा था।
झारखंड मोड़ से आगे बढ़ते ही अमित रंजन के बाइक जे एच 10 बी जेड 7385 को विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी। ठोकर लगने के बाद अमित रंजन सड़क पर गिर पड़ा और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा मौके से भाग निकला।
घटना के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए और सड़क जाम कर दी।
भूली पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी ने सीमा क्षेत्र का हवाला देकर मौके से निकल गए। बीसीसी क्लब द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
स्थानीय अनिल रविदास से घटना को लेकर बताया कि अमित रंजन ई ब्लॉक का रहने वाला था। परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस के नही आने से लोगों आक्रोश है। https://www.facebook.com/reel/2109253369438249