google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबाद

ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत चेक पोस्ट का उद्घाटन

मोहलीडीह तेतुलमार रोड में चेक पोस्ट का उद्घाटन धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने फीता काटकर किया।

धनबाद/बाघमारा

ईस्ट बसुरिया ओ पी अंतर्गत चेक पोस्ट का ग्रामीण एस पी ने किया उद्घाटन

बाघमारा । ईस्ट बसुरिया ओपी अंर्तगत मोहलीडीह पंचायत के मोहलीडीह तेतुलमार रोड में चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया। धनबाद जिला के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने फीता काटकर चेक पोस्ट का उद्घाटन किया।
चेक पोस्ट के उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू और ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। ग्रामीण एसपी को ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वही बाघमारा एसडीपीओ निशान मुर्मू को भी बुके देकर सम्मानित किया गया! https://fb.watch/rtTzqlYjhT/

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर काम कर रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थाना और ओपी में पुलिस जन सहयोग समिति बनाया गया है। समय समय पर इसकी बैठक होती है। अपराध पर लगाम लगाने में जन सहयोग समिति की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत चेक पोस्ट के निर्माण में भी जन सहयोग समिति की भूमिका रही है। चेक पोस्ट के निर्माण से यहां स्थानीय अपराध पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी। भाजपा का मतलब भारतीय जन जन की पार्टी l

चेक पोस्ट में ईस्ट बसुरिया के जवानों के साथ पुलिस लाइन से जवानों को तैनाती सुनिश्चित की जायेगी। चेक पोस्ट निर्माण के दौरान गरीब असहाय लोगों के बीच में कंबल वितरण किया गया. और समर्पण एक नेक पहल के द्वारा रक्तदान शिविर काआयोजन किया गया!

कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेतुलमारी थाना प्रभारी आलमचंद महतो, जिला परिषद सदस्य इसराफिल उर्फ लाला, पूर्व मुखिया मोहम्मद आजाद, पूर्व जिप सदस्य पवन महतो, रामप्रित यादव, रिजवान अंसारी, लक्ष्मण पासवान, संजय निषाद, दयानंद महतो आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close