google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादराजनीती

बलियापुर में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बलियापुर में रैंप,शौचालय, पेयजल, बिजली इत्यादि की जांच की गई। जांच के दौरान सभी व्यवस्था उत्तम पाई गई।

बलियापुर में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

बलियापुर:

◆प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण एवं एएमएफ का सत्यापन किया गया।

◆क्षेत्र भ्रमण के पश्चात सभी पर्यवेक्षकों के साथ एएमएफ सुनिश्चित करने के संबंध में की गई बैठक

◆स्वीप के तहत बलियापुर में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

■जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनांक 15 अप्रैल 2024 को आसान्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी बलियापुर श्री राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण एवं एएमएफ का सत्यापन किया गया।

■इस दौरान ग्राम पंचायत ढोखरा में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 232,233, 234, 235, 236, 237 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोखरा एवं बलियापुर पश्चिम के मतदान केंद्र संख्या 315, 316, 317 बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बलियापुर में रैंप,शौचालय, पेयजल, बिजली इत्यादि की जांच की गई। जांच के दौरान सभी व्यवस्था उत्तम पाई गई।

■क्षेत्र भ्रमण के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पर्यवेक्षकों के साथ एएमएफ सुनिश्चित करने के संबंध में की गई आदतन कार्रवाई की समीक्षा मतदान केंद्रवार की गई। https://youtu.be/aTbY60m1i9E

■इसके अतिरिक्त स्वीप के दैनिक क्रियाकलापों में बलियापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः भ्रमण कर जागरूकता रैली निकाली गई एवं बेलगाड़िया कॉलोनी में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 25 मई 2024 में निश्चित रूप से अपना मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाताओं को भय मुक्त एवं प्रलोभन रहित होकर मतदान में भाग लेने के बारे में बताया गया। टुंडी में एक लाख क्यूबिक फीट अवैध बालू जब्त

■आज के स्वीप कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित पर्यवेक्षक और बीएलओ उपस्थित थे। एएमएफ की समीक्षा बैठक में सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button
Close