अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेसियों में हर्ष, संपूर्ण बेरमो क्षेत्र में खुशी की लहर
अनुपमा के लिए यह पहला चुनाव पर एमपी के लिए मारी डायरेक्ट इंट्री
राहुल गांधी की न्यायिक यात्रा में खुली जीप में सवार होकर आयी लाइमलाइट में
बोकारो :
बेरमो के युवा विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को धनबाद संसदीय लोकसभा का कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर संपूर्ण बेरमो क्षेत्र के कांग्रेसियों में हर्ष है। अनुपमा कोयलांचल के प्रसिद्ध मजदूर नेता इंटक, स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू हैं। हालांकि राजनीति में अनुपमा का बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है मगर पति अनूप सिंह का पूरा समर्थन उनको मिलेगा। चंद्रपुरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, कृष्णा सिंह, मोहम्मद सलीम आदि ने अनुपमा को प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया है और दावा किया है कि धनबाद क्षेत्र में इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा। और अनुपमा सांसद बनकर दिल्ली जाएगी।
अनुपमा के लिए यह होगा पहला चुनाव
अनुपमा सिंह के लिए यह पहला चुनाव होगा। अभी तक उन्होंने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है। हां, अभी हाल में राहुल गांधी की न्यायिक यात्रा में अनुपमा शामिल अवश्य हुई थी और राहुल के साथ खुली जीप में अपने देवर कुमार गौरव के साथ सवार थी। अनुपमा नहीं पूरा मोर्चा संभाल रखा था इस न्यायिक यात्रा में विधायक अनूप सिंह शामिल नहीं हो पाए थे। ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत चेक पोस्ट का उद्घाटन
तो वही कांग्रेस ने जारी किया तीनों सीटों की लिस्ट देखिए
इंडिया गठबंधन में कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 03 प्रत्यासी की जारी की लिस्ट गोड्डा से दीपिका पांडेय, चतरा से कृष्णा नन्द त्रिपाठी और धनबाद लोकसभा से अनुपमा सिंह को बनाया अपना उम्मीदवार https://fb.watch/rvdoAKXn5z/