google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडधनबादराजनीती

ईसीआई के निर्देशों पर संपन्न चुनाव – उपायुक्त

पोलिंग पदाधिकारी मतदान के दिन चुनाव आयोग के निर्देश एवं एसओपी का पालन करते हुए त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराएंगे।

ईसीआई के निर्देशों का पालन कर संपन्न कराए त्रुटि रहित चुनाव – उपायुक्त

धनबाद:

सभी पोलिंग पदाधिकारी मतदान के दिन चुनाव आयोग के निर्देश एवं एसओपी का पालन करते हुए त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान बताई गई हर बात को ध्यानपूर्वक सुने। ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग ले। 2 बैलेट यूनिट को कनेक्ट करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर ले। सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करे।

उपरोक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने आज भुदा स्थित गुरु नानक कॉलेज में पोलिंग पदाधिकारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का निरीक्षण करने के क्रम में दिया।

उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यदि 15 से अधिक उम्मीदवार होंगे तो 2 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जाएगा। इसलिए प्रशिक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपीएटी को आपस में कनेक्ट करना तथा एक साथ 2 बैलेट यूनिट को कनेक्ट करने पर विशेष ध्यान देंगे। एसएसएलएनटी में प्रीसाइडिंग ऑफिसर को दी जा रही ट्रेनिंग

उपायुक्त ने प्रीसाइडिंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर 1, पोलिंग ऑफिसर 2, पोलिंग ऑफिसर 3 के दायित्व, मॉक पोल, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम को सील करने सहित अन्य विषय पर दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती उषा किरण, मुख्य प्रशिक्षक श्री उमेश लाल, श्री पुष्कर झा, श्री अनिल महतो, श्री राजेश सिन्हा, श्री सियाराम राय आदि उपस्थित थे। https://fb.watch/rzho2oMCnA/

Related Articles

Back to top button
Close