Sure success zone के छात्रों ने लहराया परचम
लोयाबाद:
श्योर सक्सेस जोन के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में हर साल की भांति इस साल भी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त की है।कोचिंग की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रही।कुल 30 छात्र- छात्राएं परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे।जिसमे 23 प्रथम और 5 द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये है।
गाजिया परवीन- 82.60% प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के प्रथम टॉपर बनी,जबकि सचिन पंडित-76.40% प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के द्वितीय टॉपर बनी। ईसीआई के निर्देशों पर संपन्न चुनाव – उपायुक्त
जबकि खुशबू परवीन-72.40%,कोमल महतो-69.40%,ज्योति कुमारी-67.60%,गोलू कुमार-67.40%,देपांकर नोनिया-66%,सुमन कुमारी-65.60%,राज कुमार साहनी-64.40% और राजनंदनी कुमारी-64.20% प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के साथ-साथ पूरे लोयाबाद का भी नाम रौशन किया। https://fb.watch/rzhKuY0AaK/
इस सफलता पर डायरेक्टर गौतम सर ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।