google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडधनबादशिक्षा

Sure success zone के छात्रों ने लहराया परचम

श्योर सक्सेस जोन के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में हर साल की भांति इस साल भी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त की है।

Sure success zone के छात्रों ने लहराया परचम

लोयाबाद:

श्योर सक्सेस जोन के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में हर साल की भांति इस साल भी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर सफलता प्राप्त की है।कोचिंग की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रही।कुल 30 छात्र- छात्राएं परीक्षा मे सम्मिलित हुए थे।जिसमे 23 प्रथम और 5 द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये है।

गाजिया परवीन- 82.60% प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के प्रथम टॉपर बनी,जबकि सचिन पंडित-76.40% प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के द्वितीय टॉपर बनी। ईसीआई के निर्देशों पर संपन्न चुनाव – उपायुक्त

जबकि खुशबू परवीन-72.40%,कोमल महतो-69.40%,ज्योति कुमारी-67.60%,गोलू कुमार-67.40%,देपांकर नोनिया-66%,सुमन कुमारी-65.60%,राज कुमार साहनी-64.40% और राजनंदनी कुमारी-64.20% प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान के साथ-साथ पूरे लोयाबाद का भी नाम रौशन किया। https://fb.watch/rzhKuY0AaK/

इस सफलता पर डायरेक्टर गौतम सर ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close