रेनबो 24 के दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया !
धनबाद/सिंदरी
प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 24 के दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया ! जिसका मुख्य उद्देश्य सामान्य लोगो के बीच मतदान को लेकर जागरूकता फैलाना था।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन शहरपुरा चौक और बी. आई. टी. मेन गेट पर किया गया !
वहीं रैली का आयोजन डोमगढ़ से लेकर टासरा तक किया गया। मिट्टी का अवैध खनन वालों पर एफआईआर दर्ज
प्रयास इंडिया के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। https://fb.watch/rLsKqeoU6p/
बच्चों ने लोगों से सही और ईमानदार व्यक्ति को अपना नेता चुनने की अपील की और उनके एक वोट की अहमियत बताई।
संस्था के इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगो से बहुत सराहना मिली।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयास के स्वयंसेवकों का पूरा योगदान रहा।