झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से गोविंदपुर खरनी पंचायत के जलमीनार की मरम्मती करवाया गया !
धनबाद:
धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बरवाअड्डा मरिचो तिलैया बिराजपुर खरनी आदि पंचायतों में इस भीषण गर्मी के कारण जल समस्याओं का समाधान के लिए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो हमेशा सेवा में लगे हुए रहते है !
पेयजल विभाग में मैनपावर की कमी है फिर भी खरनी पंचायत के कोड़ाकुल्ही गांव में मुखिया फंड से निर्मित जलमीनार विगत कई महीनों से ख़राब हो जाने के कारण करीब 300 ग्रामीणों को पीने की पानी का विकट समस्या उत्पन्न हो गई थी! FCI में कार्यरत शहीद कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि
पानी की समस्याओं को लेकर ख़बर का प्रकाशन और ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से आज़ जलमीनार का मरम्मती करवा कर खरनी पंचायत के कोड़ाकुल्ही टोला के जल समस्याओं का समाधान किया गया ! https://fb.watch/rNS1-rD0w-/
मौके पर उपस्थित महिला समूह के पुजा देवी रिकीं देवी मंजू देवी,अंंजू देवी साधोबाद के प्रकाश महतो आदि ग्रामीणों के द्वारा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो को हृदय से आभार धन्यवाद प्रकट किया गया !