FCI में कार्यरत शहीद कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि, वी एस एस एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
सिंदरी/धनबाद
मई दिवस के अवसर पर एफसीआई वीएसएस एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा, दिवंगत एफसीआई के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी जो कार्य करते हुए इस संसार को छोड़कर विदा हो गए थे! मतदान को लेकर जागरूक करना हमारा कर्तव्य
उनके याद में शहीद स्मारक, नॉर्थ हॉस्टल, रोड़ा बांध में माल्यार्पण और धूप जलाकर उन्हें याद किया।
तथा भगवान से प्रार्थना की गई कि वह जहां भी हो शांति पूर्वक भगवान उन्हें अपने संरक्षण में जगह दे । https://fb.watch/rNHcT0rPQI/
याद करने वालों में उपस्थित सदस्य श्री सेवा सिंह , उमाशंकर सिंह , आर सी प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद शाह, सुनील कुमार सिंहा, राम नरेश तिवारी ,जागेश्वर पंडित, पवन ओझा एवं मुरूगन फिलिप्स ने श्रद्धांजलि अर्पित की।