धनबाद जिले के सरायढेला सहयोगी नगर में एक भीषण आग लगने से चारों तरफ धुएं को देख अफरा तफरी मच गई।
आग की लपटें बहुत तेज होने पर जंगल में फेके गए कचरे का अम्बार का ढेर से भीषण आग की लपटे भयावह रूप लेली, और सरायढेला सहयोगी नगर स्मार्ट बाजार के पीछे घनी आबादी के बीचो-बीच जंगल में देखते ही देखते आग से उठ रहा धुआं तेजी से आकाश में फैल गया ! https://youtu.be/BrJsPSfhfiY
इस दौरान आसपास के लोगों ने अग्निशमन के कर्मचारियों को त्वरित घटना की जानकारी दी ! और आनन फानन में अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुँच कर आग बुझाने की कोशिश में जूट गए ! जयराम महतो के घर में चिपकाया नोटिस
आग की लपटें तेज होने के कारण अग्निशमन के कर्मचारियों को आग बुझाने में कठिनाईयों का सामना करते हुए कुछ घंटे में ही आग बुझाने पर काबू पा लिया गया ! हालांकि, आग की भीषण लपटें थोड़ी देर में आसपास के मकानों को भी अपने चपेट में ले लेती , लेकिन अग्निशमन टीम की तत्परता और निरंतर प्रयासों से बड़ी घटना होने से बचाया !
आग लगने का कारण तेज गर्मी बताई जा रही है और दोपहर के लगभग 2:30 बजे, तापमान 38 डिग्री था, जिससे जंगल में फेंके गए कचरे में आग लग गई।