
गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी जयराम महतो के घर में चिपकाया गया नोटिस
धनबाद गोमो । उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो के द्वारा गिरिडीह लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के घर मानटांड में नोटिस चिपकाया गया। रंगुनी के धारजोरी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि जयराम महतो का गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए 1 मई को नामांकन पत्र दाखिल किया था । नामांकन पत्र में प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर संदेहास्पद बताया गया है। https://youtu.be/HeOZiTvkz7g
नोटिस के माध्यम से गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी जयराम महतो को अपने प्रस्तावको व उनके वैध पहचान पत्र के साथ 7 मई को पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 12:30 के बीच उपस्थित होने को कहा गया है।