google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
अपराधBreakingझारखंडदुनियादुर्घटनादेशधनबादप्रशासन

बंधुआ मजदूर को ठेकेदार के चंगुल से निकालने के लिए परिजनों ने लगाईं गुहार

#Jamshedpur से बंधुआ मजदूर को ठेकेदार के चंगुल से निकालने के लिए परिजनों ने रंजीत कुमार महतो से लगाईं गुहार

टाटानगर जमशेदपुर में बंधुआ मजदूर धनबाद गोविंदपुर साधोबाद निवासी रुपलाल महतो के परिजनों ने घर वापसी के लिए रंजीत कुमार महतो से लगाई गुहार !

धनबाद:

धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा क्षेत्र के ख़ास करके ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगारों को ठिकेदार बिचौलियों के द्वारा बंधुआ मजदूर बना कर ख़बरें आतें रहते हैं ताज़ा मामला प्रकाश में आया है ! कचरे का अम्बार का ढेर से भीषण आग

धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा थाना क्षेत्र खरनी पंचायत के साधोबाद के रुपलाल महतो उम्र लगभग 24 वर्ष और उनके साथ आस पास के कई बेरोजगार शिक्षित युवाओं को ठिकेदार बिचौलियों के द्वारा अच्छे वेतन का प्रलोभन देकर टाटानगर जमशेदपुर के घाटशिला क्षेत्र मेसर्स रीया इंटरप्राइजेज व रोयल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक नन बैंकिंग नेटवर्किंग कंपनी ले जाया गया ! https://fb.watch/rT4suMKBmC/

जॉइनिंग के नाम पर पंद्रह हज़ार रुपए सभी से लिया गया बंधुआ मजदूर के परीजनों पिता शनिचर महतो और उनके माता के द्वारा कहा गया कि उनके बेटे रुपलाल महतो के साथ साथ आस के कई युवाओं को बंधक बना लिया गया है!

 

घर भी आने नहीं दिया जा रहा है और ना ही वेतन दिया जा रहा है वहां पर बंधुआ मजदूर साधोबाद के एक लड़की किसी तरह भागकर साधोबाद गांव पहूंचकर आपबीती परीजनों को बताई,

ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो साधोबाद जाकर परीजनों से सभी प्रकार की समस्याओं से अवगत हुए और त्वरित धनबाद जिला प्रशासन, जिला प्रवासी नियंत्रण कक्ष और श्रम अधिक्षक धनबाद और जमशेदपुर जिला प्रशासन को सूचना देकर साधोबाद गांव के बंधुआ मजदूरों को अतिशीघ्र सकुशल घर वापसी के लिए आग्रह किया गया!

Tags

Related Articles

Back to top button
Close