
गोमो में पहुंचा एक साथ दो बहनों का शव, पसरा मातम, भाव पूर्ण श्रद्धांजलि।
गोमो :
धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के पास स्कार्पियो और स्कूटी में टक्कर से दो बहनों की ‘मौ”त’ से गोमो में पसरा मातम, भाव पूर्ण श्रद्धांजलि। स्कार्पियो और स्कूटी में टक्कर, स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौ”त!


सुभाष नगर निवासी शिक्षक जॉय हॉरो की पुत्रियों इशिता हॉरो(19) और जिया हॉरो(14) का शव आते ही गोमो में मातम पसर गया,शव देखते ही परिजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे,परिजनों की चित्कार से उपस्थित लोगों की आंखे भी नम हो गई।


वहीं शव आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में शिक्षक और स्थानीय लोग जुटे और परिजनों को सांत्वना दिए,लोग उस घड़ी को कोस रहे थें जब धनबाद में यह दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटना ने एक साथ दोनो बहनों को काल कवलित कर लिया,लोगों का यही कहना था गलती किसी और ने किया लेकिन इसका नतीजा दो मासूमों को जान देकर चुकानी पड़ी। स्कार्पियो और स्कूटी में टक्कर, स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौ”त!
खबर की सूचना मिलने पर भाजपा नेता विक्रम पाण्डेय भी शिक्षक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दोनो बहनों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। स्कार्पियो और स्कूटी में टक्कर, स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौ”त!
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इशिता अपनी बहन को भूली के डी नोबली स्कूल से लेकर अपने घर धैया स्थित गोल्डन डुलिप अपार्टमेंट जा रही थी। https://fb.watch/rUUCjLWaYY/
इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उड़कर दूसरे लेन में जा रही दोनो बहनों की स्कूटी में टक्कर मार दी,टक्कर के बाद वह स्कॉर्पियो भी पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया,मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार प्रदीप कुमार मंडल(16) और राजीव मंडल(16) को बाहर निकाल अपने हिरासत में लिया।
पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है।