google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडदुर्घटनाधनबादप्रशासन

स्कार्पियो और स्कूटी में टक्कर, स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौ”त!

8 लेन मार्ग पर स्कार्पियो द्वारा जोरदार टक्कर मारने पर स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौ''त!

8 लेन मार्ग पर स्कार्पियो द्वारा जोरदार टक्कर मारने पर स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही ‘मौ”त!

धनबाद:

धनबाद जिला के विनोद बिहारी चौक से बरवाअड्डा निरंकारी चौक जाने वाले रास्ते में बिरसा मुंडा पार्क स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक स्कार्पियो चालक ने स्कूल से वापस आ रही स्कूटी पर सवार एक बच्ची और उसकी बहन को 8 लेन मार्ग पर जोरदार टक्कर मारने पर दो पहिया वाहन संख्या (जेएच 10 सीडी 5211) स्कूटी पर सवार बच्चियों की घटनास्थल पर ही ‘मौ’त हो गई!

इस हादसे के पश्चात, चार पहिया वाहन संख्या जे एच 10 सीयु 7836 स्कार्पियो के टक्कर से स्कूटी के पार्ट पुर्जे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही स्कार्पियो भी तेज रफ़्तार होने के कारण असंतुलित होकर सड़क पर पलट गइ !

इस दुर्घटना को देख आसपास से दर्जनों को संख्या में लोग जूट गए और स्कार्पियो चालक को घेर लिया ! वही इस घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई, घटना की खबर सुनते ही पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत करा कर स्कार्पियो चालक पर कार्यवायी करने का आश्वासन देते हुए चालक को भीड़ से निकालकर अपने कब्जे में लिया !

इस घटना की पूरी जानकारी के लिए घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग और राहगीरों से पूछताछ करने में जूट गए !

इस विडियो की तस्वीर के माध्यम से किताब के नेम स्टीकर में लिखा हुआ जिससे जानकारी मिलती है की जिस बच्ची की सड़क हादसे में मौत हुई है वह डीनोब्ली स्कूल की नौवी क्लास की छात्रा है और नाम जिया सारोन है !

हलाकि इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नही है !
इसके अलावा, स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close