google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडदेशधनबादप्रशासनराजनीतीशिक्षा

चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां” पर प्रशिक्षण आयोजित

चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां" पर आज न्यू टाउन हॉल में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां” पर प्रशिक्षण आयोजित

धनबाद:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर “चुनाव प्रक्रिया में पुलिस की जिम्मेदारियां” पर आज न्यू टाउन हॉल में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2 श्री संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि मतदान के दौरान पुलिस को आम जनता में निर्भीक होकर मतदान करने का विश्वास बढ़ाना है। मतदान केंद्रों में बुजुर्गों, दिव्यांग या गर्भवती महिला को सहायता प्रदान कर शीघ्र मतदान करवाना है। उन्होंने मतदान के दिन विधि व्यवस्था और उससे जुड़ी गाइडलाइंस की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मतदान के एक दिन पहले ईवीएम प्राप्त करके सीधे मतदान केंद्र तक तथा मतदान समाप्त होने के बाद पोल्ड ईवीएम को सीधे स्ट्रॉन्ग रूम तक लाना है। इस दौरान रूट चार्ट का पालन करना है। उन्होंने विभिन्न पुलिस शब्दावलियों के बारे में भी विस्तार से समझाया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत मनी बाखला ने पुलिस पदाधिकारियों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाता मतदान केंद्र तक भयमुक्त होकर आए, यह पुलिस की जिम्मेदारी है। मतदान के दिन ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। मतदान केंद्र के आस पास अनावश्यक भीड़ ना लगने दे।

वहीं मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण ने मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद पुलिस के कार्य एवं दायित्व के बारे में तथा श्री संजय कुमार ने डिस्पैच और कलेक्शन सेंटर की जानकारी दी।

मौके पर डीएसपी मुख्यालय 2 श्री संदीप कुमार गुप्ता, एसडीपीओ निरसा श्री रजत मनी बाखला, सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री संजय कुमार, श्री राज कुमार वर्मा, श्री दयामय गोराई, श्री कुमार वंदन, श्री कौशिक मौजूद थे। मतदाता जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

Tags

Related Articles

Back to top button
Close