google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंडदुनियादेशधनबादप्रशासनमनोरंजनशिक्षा

मतदाता जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

भूली आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मंदिर से छात्र- छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई !

मतदाता जागरूकता के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

भूली:

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सुबह 7 बजे आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन मंदिर से छात्र- छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

 

जागरूकता बैनर के साथ बच्चे विद्यालय परिसर से रवाना हुए जो भूली डी ब्लॉक, इ ब्लॉक, सी ब्लॉक बुधनी हटिया तथा शक्ति मार्केट का भ्रमण करते हुए। लोगों को मतदान करने का जागरूक किया।


इस दौरान छात्रों ने सारे काम छोड़कर
सबसे पहले वोट दो,अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान, आदि नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश भी दिया।

वहीं शिक्षकों ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि मतदान संवैधानिक अधिकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज Ahmedabad के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में Vote डाला !

जो देश के नागरिक को प्राप्त है। मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है। जिससे देश का विकास होता है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी सत प्रतिशत मतदान करें।

रैली में स्कूली बच्चों के हाथों में पंपलेट पोस्टर लेकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

वही इस अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्राचार्य पपिया दे, धीरेंद्र कुमार यादव, मनमोहन गुप्ता, चंदन कुमार पुरुषोत्तम पासवान, मनोज कुमार टुडू, शिक्षिका प्रीति वर्मा, तथा लिपिक नंदकिशोर सर का अहम योगदान रहा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close