अवैध शराब की मिनी फेक्ट्री का उद्भेदन,भूली पुलिस ने दो युवक को किया गिरफतार एक भागने में हुआ सफल
भूली:
भूली ओ पी प्रभारी शेखर कुमार ने गुप्त सूचना मिलने पर भूली बस्ती के कुम्हार टोला में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड की नकली शराब बनाने के मिनी फेक्ट्री का उद्भेदन किया। प्रेम प्रसंग में एक 12 वीं क्लास की छात्रा की ‘ह”त्या” की आशंका
भूली बस्ती के कुम्हार टोला के एक मकान पर छापामारी के दौरान दो संदिग्ध युवक भागने का प्रयास किया। जिसमे से एक युवक राहुल कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। सामान्य प्रेक्षक ने किया निरसा पॉलिटेक्निक का निरीक्षण
वहीं छापामारी के दौरान मकान के कमरे में छिपा एक युवक सागर कुमार को पकड़ा। दोनो के निशानदेही पर मकान के छत पर अवैध शराब की बंद बोतल के साथ भारी मात्रा में अलग अलग अंग्रेजी ब्रांड की बोतल, स्टीकर और ढक्कन बरामद किया गया। अवैध शराब बनाने की सभी सामग्री को जप्ति सूची बनाकर भूली पुलिस अपने साथ ले गई।
अवैध शराब बनाने और वितरण करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवक राहुल कुमार कुम्हार टोला निवासी , सागर कुमार सुगियाडीह सरायढेला निवासी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। वही भागने वाला युवक छोटू हाड़ी नावाडीह निवासी की तलाश की जा रही है। धनबाद लोकसभा चुनाव से 25 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न मिला
भूली बस्ती के कुम्हार टोला में अवैध शराब की मिनी फेक्ट्री पिछले कितने समय से चल रहा था और अवैध शराब को कहां और किसके माध्यम से खपाया जाता था। इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।