पुटकी मे बीजेपी ने चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन किया
लोयाबाद :
बीजेपी ने पुटकी मे चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन, धनबाद लोकसभा के प्रभारी सुरेश साव के हाथों फीता कटवा कर एवं नारियल फोडकर संपन्न किया गया ! भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत के लिए रणनीति पर बैठक
मौके पर लोयाबाद भाजपा मंडल के महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी, धीरज रवानी, नारायण साव, नितिन भट्ट, रामदेव महतो, पूर्व मुखिया दीपक चौधरी, आनन्द खण्डेबाल साहित पुटकी बाजार के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित भारी संख्या मे जनसमूह में मौजूद थे ! भूली पुलिस ने नकली शराब बनाने का मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया
वही सुरेश साव ने उद्घाटन समारोह के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश के बहुसंख्यक वर्ग को दरकिनार करते जा रही है !
कांग्रेस के घोषणा पत्र से तुष्टीकरण की बु आ रही है! आगे इन्होने ने कहा कि भाजपा के सभी अनुशासित कार्यकर्ता एकजूट होकर इस चुनावी महासंग्राम मे डट कर खड़ा रहे और भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को भारी मतो से जिताने का कार्य करे !
वही दिनेश रवानी ने भी अपने संबोधन में कहा की कि नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां को सभी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुचाने का कष्ट करे, और समारोह समापन होने के अंत में अपने वाणी पर जोर देते हुए कहा की एक बार फिर मोदी सरकार को केन्द्र मे लाए और भारत को विकसित राष्ट्र बनाए !