google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
झारखंडBreakingदेशधनबादराजनीती

ढुल्लू महतो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, वासेपुर में बीजेपी के समर्थन पर दिया जोर

धनबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वासेपुर में हुआ।

ढुल्लू महतो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, वासेपुर में बीजेपी के समर्थन पर दिया जोर

धनबाद/वासेपुर:

धनबाद लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वासेपुर में हुआ। इस अवसर पर ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने फिता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में वासेपुर के सैकड़ों लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

समाजसेवी जुली परवीन की अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने सावित्री देवी को फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सावित्री देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वासेपुर के लोगों का प्रत्यासी ढुल्लू महतो के प्रति अपार प्यार और समर्थन देखकर हमें विश्वास है कि इसी प्यार और आशीर्वाद से ढुल्लू महतो की जीत निश्चित है।

समाजसेवी जुली परवीन ने बताया, “इस बार वासेपुर में भी कमल खिलेगा और भाजपा प्रत्यासी ढुल्लू महतो की जीत होगी।”

मीडिया से बात करते हुए चीकू खान ने कहा, “वासेपुर की आवाम इस बार भाजपा को वोट देगी और भाजपा धनबाद लोकसभा से विजय होगी। ब्रांड एंबेसडर श्वेता किन्नर और रोटी बैंक यूथ क्लब के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली निकली !

इस अवसर पर भाजपा नेता रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, अजय सिन्हा, प्रिंस कुमार, पासवान बबलू फरीदी, समाजसेविका जूली परवीन, चीकू खान सहित अन्य भाजपा नेता एवं वासेपुर की जनता भी उपस्थित थी। भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के जीत के लिए रणनीति पर बैठक

यह जनसमर्थन कार्यक्रम वासेपुर में भाजपा के प्रति बढ़ते समर्थन को दर्शाता है, जिससे चुनाव में ढुल्लू महतो की जीत के कयास लगाए जा रहे हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close