लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को किया जागरूक
धनबाद:
धनबाद संसदीय क्षेत्र में शनिवार को मतदान किया जाएगा। जिले वासियों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह जी की पुण्यतिथि मनाई गई
इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को अपने घरों से निकलकर अवश्य मतदान करने के लिए जागरुक किया गया।
साथ ही मतदाताओं को बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, शेड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। सामान्य प्रेक्षक ने किया बाजार समिति व धनबाद पॉलिटेक्निक का निरीक्षण !
इसके अलावा बुजुर्ग और चलने फिरने में कठिनाई महसूस करने वाले मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र में व्हील चेयर, घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए टोटो की व्यवस्था, शीघ्र मतदान कर सके इसलिए वॉलेंटियर्स इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
उपरोक्त जागरुकता कार्यक्रम जिले के प्रमुख चौक चौराहों पर चलाया गया।