कतरास में मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के लापरवाही से ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से तीन युवक घायल

कतरास में मां अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के लापरवाही से ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से तीन युवक घायल, कई आवास क्षतिग्रस्त, हंगामा !

कतरास :

बीसीसीएल कतरास क्षेत्र में एकेडब्ल्यू एमसी की कांटा पहाड़ी पेंच में संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार की दोपहर हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थरों से बुट्टू बाबू बंगला कुम्हार पट्टी के कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए !

घटना में तीन युवक घायल हो गए ! आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य बाधित कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पाकर पहुंची सीआईएसएफ टीम को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, लोग महाप्रबंधक को बुलाने पर अड़े हैं । हैवी ब्लास्टिंग करने से विस्थापितों का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और आसपास के घरों का बुरा हाल है।

आउटसोर्सिंग कंपनी MPL(मां अंबे प्राइवेट लिमिटेड) बीसीसीएल एरिया 4 के अंतर्गत सिजुआ में आउटसोर्सिंग कंपनी चल रही है ।
भारत सरकार माइनिंग निगरानी के लिए DGMS को रखा गया है।

रिपोर्ट : जितेन्द्र चौधरी