
लोयाबाद थाना परिसर में लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जन सहयोग समिति की बैठक
लोयाबाद:
लोयाबाद थाना परिसर में शनिवार को लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जन सहयोग समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जन सहयोग समिति के सदस्यों समेत लोयाबाद के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए। बैठक में सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए और क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव परिणाम आने पर सहमति जताई।
बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता लोयाबाद थाना के अवर निरीक्षक सूर्य प्रकाश दुबे ने की। उन्होंने कहा कि लोयाबाद थाना क्षेत्र की जनता शान्तिप्रिय है और पुलिस प्रशासन उनसे आशा करता है कि वे पूर्व की भांति शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विजय जुलूस निकालने से पहले धनबाद एसपी से आदेश लेना अनिवार्य होगा।
प्रमुख उपस्थितियाँ बज्जिका के साहित्यकारों की भूमिका और सरकार से अपेक्षाएँ, साहित्य रबीन्द्र कुमार रतन ने कहा सांस्कृतिक धरोहर और विकास की दिशा
जन सहयोग समिति की बैठक में एएसआई हीरा लाल दास, प्रकाश कुमार सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। जन सहयोग समिति के सदस्यों में लोयाबाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुनील पाण्डे, वार्ड सात के निवर्तमान पार्षद नंदू दुल्ला सेन गुप्ता, पूजा कमेटी के वीरेंद्र पासवान और राजेंद्र पासवान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में जय प्रकाश पाण्डे, सोहन महतो, रवि चौबे, अजीत पासवान, राजेंद्र दास, एसएस प्रसाद, अवधेश सिंह, रामा शंकर महतो, शंकर तुरी, अनवर मुखिया, मनु सिंह, कृपा शंकर सिंह, मुकेश पासवान और नीतू चौधरी शामिल थे।
बैठक का उद्देश्य लोयाबाद थाना परिसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि चुनाव परिणाम के दौरान और बाद में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों से बचा जाए और शांति व्यवस्था बनाए रखी जाए। उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने में पूरा सहयोग करेंगे।