
बिजली व्यवस्था अवीलंब सुधारी जाए अन्यथा होगा आंदोलन ब्रजेंद्र सिंह
धनबाद:
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि
पिछले कुछ दिनों से धनबाद में बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है धनबाद वासी बिजली संकट को झेलने में असमर्थ हो रहे हैं आए दिन 8 से 10 घंटा धनबाद जिला में बिजली की कटौती की जा रही है जिससे यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है!
यहां तक की मवेशियों को भी बिजली का कोप भाजन होना पड़ रहा है चाहे शहर हो या देहात पानी भी बिजली के चलते सप्लाई नहीं हो पा रहा है पानी के चलते आए दिन कई जगह मारपीट होने की भी घटना घटी है पिछले दिनों बाघमारा इलाके में कई दिनों तक बिजली कटी रही! बज्जिका के साहित्यकारों की भूमिका और सरकार से अपेक्षाएँ, साहित्य रबीन्द्र कुमार रतन ने कहा सांस्कृतिक धरोहर और विकास की दिशा
इसके चलते एक गांव के ग्रामीण दूसरे गांव के ग्रामीणों से लड़ते रहे भारत को किंग कोल लिमिटेड मूकदर्शक बनी रही और यहां तक की मारपीट की नौबत आ गई कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जल गया है इसे बिजली विभाग बदलने में सक्षम नहीं हो पा रहा है बिजली विभाग से संपर्क करने पर कहा जाता है कि डीवीसी के द्वारा बिजली काटी गई है और यह सच्चाई भी है!
तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय का भारी भरकम बकाया राशि नहीं देने के चलते डीवीसी दिन में दो या तीन बार लोड सेटिंग करता है इससे यहां और भी परेशानी बढ़ गई है केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से मांग करते हैं कि धनबाद जिला में बिजली की समस्या अभिलंब सुधारा जाए और अक्षम पदाधिकारी को यहां से हटाया जाए साथ ही केंद्र सरकार डीवी सी को निर्देश दे की लोड सेडिंग धनबाद में कम करें और बिना व्यवधान के बिजली सप्लाई हो !