बाघमारा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय कर्मी की मौ’त से मचा हड़कंप’
प्रेम प्रसंग की आशंका: पुलिस ने मृ’तक के मोबाइल से जब्त किए चैट !
धनबाद:
जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह में संचालित अम्बे प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के रेसिडेंशियल परिसर में रोहित राजभर नामक 22 वर्षीय कर्मी का शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ संदिग्ध स्थिति में पाया गया। इस घटना ने अन्य कर्मियों के बीच हड़कंप मचा दिया। कर्मियों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बिजली व्यवस्था अवीलंब सुधारी जाए अन्यथा होगा आंदोलन- ब्रजेंद्र सिंह
पुलिस मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतार लिया तथा उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल से मृतक के मोबाइल सहित अन्य सामानों को जब्त किया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मोबाइल में एक युवती के साथ चैटिंग देखी, जिससे मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।
घटना की जानकारी पाकर मृतक के दोस्त और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं है और उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतक कर्मी उत्तर प्रदेश राज्य के सादत, गाजीपुर का रहने वाला था। लोयाबाद थाना परिसर में लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर जन सहयोग समिति की बैठक
मृतक के साथी सोहन मरांडी ने बताया कि रोहित ने मार्च महीने में अम्बे आउटसोर्सिंग में ड्यूटी जॉइन की थी। उसने आत्महत्या क्यों की, इसकी कोई जानकारी नहीं है और उसने कभी किसी प्रेम प्रसंग के बारे में भी नहीं बताया था।
लोयाबाद में रहने वाले मृतक के बीसीसीएल कर्मी चाचा ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रोहित को किसी भी प्रकार की गलत आदत नहीं थी और वह सुसाइड नहीं कर सकता। परिजनों ने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।
पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।