रामगढ़ जिला के तालाटांड स्थित भारत पेट्रोल पंप में अज्ञात अपराधियों ने आज रात्री 8:00 बजे करीब केटीएम बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग कर दिया ! जिसमे गोली चलने के दौरान भारत पेट्रोल पंप के मशीन एक गोली जा लगी और इसके साथ पेट्रोल पंप के कार्यालय के कांच में भी गोली लगने से कांच को तोड़ते हुए अन्दर चला गया ! फायरिंग होने पर पेट्रोल पंप में भगदड़ मच गई और राहगीर अपने गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भराने वाले लोग अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे !
इसी क्रम में एक राहगीर व्यक्ति अपनी जान की परवाह करते हुए अपनी पैशन प्रो बाइक संख्या जे एच 01 इ वाई 7751 में चाभी लगा हुआ पेट्रोल पंप में ही छोड़ कर भाग निकला ! जिसके बाद केटीएम बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों में से एक अपराधी केटीएम बाइक से उतरकर बाइक में चाभी लगा हुआ पैशन प्रो बाइक को भी लेकर फरार हो गए ! नावाडीह के लोग बरसात में नारकीय जीवन जीने को मजबूर

पेट्रोल पंप में हुए गोलीकांड को लेकर स्थानीय पुलिस पतरातू थाना को सूचना दिया गया जिसके बाद पतरातू थाना प्रभारी दलबल सहित एवं एसडीपीओ भी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गई ! वही अपराधियों द्वारा गोली चलाये गए फायरिंग की घटना को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया की, गोली चलाने वाला केटीएम बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी पहुंचे और तालाटांड पेट्रोल पंप के मालिक शमशेर आलम के बारे में पूछताछ कर रहा था, और देखते ही देखते फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला ! हंलाकि भारत पेट्रोल पंप में फायरिंग होने का मकसद क्या था और पेट्रोल पंप के मालिक शमशेर आलम के बारे में अपराधी क्यों पूछताछ कर रहे थे इसकी जानकारी पुलिस के जांच के बाद ही पता चल सकेगा !
