भूली न्यूज़
भूली । भूली में द ग्रीन लाइन इनिटेटिव (हरिद्वार) के द्वारा ‘ सबको यही बताना है सबको पेड़ लगाना है’ शनिवार को द स्टडी पार्क के छात्रों ने भूली में अटल बिहारी स्मृति पार्क, अंबेडकर चौक , मां मंगलाचंदी मंदिर प्रांगण , मुखिया कॉलोनी, नेहरू बालिका विद्यालय एवं अन्य जगहों पर कर पौधारोपण कर लोगों को इस अभियान में जागरूक किया । और साथ ही छात्रों ने बताया कि अपने पूर्वजों से सुना होगा कि उनके समय इतनी गर्मी नही पड़ती थी जैसा की अब हो रही है ऐसा क्यों हो रहा क्योंकि विकास के नाम पर बहुत सारे पेड़ काटे जा रहे है उस समय पेड़ को लगाया जा रहा था वही अब विकास के नाम पर काटा जा रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पेड़ो के कटाई पर रोक लगाए । साथ ही छात्रों ने लोगों को जागरुक कर नारा लगाया।