भूली न्यूज़
भूली नगर ए ब्लॉक वार्ड नंबर 16 में समाजसेवी कांग्रेस नेता गंगा वाल्मीकि ने नए मतदान का प्रपत्र संख्या 6 व प्रपत्र संख्या 7 8 फार्म भरा गया इस दौरान कई महिला व पुरुषों का नया फॉर्म भरा गया और जो मौजूद है पर वह डिलीट कर दिए गए उनका सत्यापन किया गया।
वार्ड नंबर 16 के बूथ नंबर 6 वह 7 में सत्यापन करते हुए पाया गया की लक्ष्मी देवी सुंदरी देवी को मतदाता सूची में अनुवंधित पाया गया सभी का मतदाताओं का आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर उपस्थित बीएलओ प्रेमलता देवी को सभी प्रपत्र संख्या 6 ,7,8, फार्म जमा दिए गए नए मतदाता में नए 32 फॉर्म भरे गए वह 7,8 में नाम एड्रेस सुधार के लिए फॉर्म भर कर दिए गए नए मतदाताओं में सूरज कुमार गौरव कुमार विजय कुमार आकाश कुमार रेखा देवी मनोज कुमार रिंकी देवी आदि सहित 40 फॉर्म भरे गए !