लोयाबाद में मुहर्रम का उत्साह: सोहराव अंसारी की भूमिका सराहनीय
लोयाबाद में मुहर्रम त्योहार को लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल देखा जा रहा है, खासकर मुस्लिम बस्तियों में। मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे से मिलकर भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं।
क्या हिंदू क्या मुस्लिम, सभी समुदाय के लोग एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं। दोनों ही समुदायों को एकसूत्र में बांधने का काम लोयाबाद के युवा समाजसेवी सोहराव अंसारी उर्फ सागर की अहम भूमिका है।
उनके इसी भाईचारे को देखते हुए कनकनी मदनाडीह मुस्लिम कमेटी, छः नंबर मस्जिद पट्टी, इखलखिया मस्जिद कमेटी और गोसाई मुस्लिम कमेटी के द्वारा मुहर्रम के नवमी के उपलक्ष्य पर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस्राफिल अंसारी, हैदर अली, फिरोज फरीद, शमशाद के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अनवर मुखिया मौजूद थे। भूली नगर ए ब्लॉक वार्ड नंबर 16 मतदान का प्रपत्र संख्या 6 व प्रपत्र संख्या 7 8 फार्म भरा गया।
वहीं सोहराव अंसारी ने सभी मुस्लिम कमेटियों को धन्यवाद दिया और कहा कि मुहर्रम त्योहार को सभी लोग मिलजुल कर मनाएं और दूसरे समुदाय के साथ आपसी सद्भाव बनाए रखें। अंत में उन्होंने कहा कि लोयाबाद की जनता, खासकर सभी समुदायों के साथ आपसी भाईचारा बनाए रखें और देश की शांति एवं प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
इस अवसर पर जितेन्द्र वर्णवाल उर्फ जितू मुखिया, कारू गुप्ता, संजय ठक्कर, शमशाद, मुमताज, जमीर, सोनू आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।