बिजली पानी समस्या को लेकर विद्युत विभाग के जीएम से मिले – आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो

बिजली पानी समस्या को लेकर विद्युत विभाग के जीएम से मिले – आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो

लोयाबाद : लचर विद्युत व्यावस्था और माडा के पानी के उचित ढंग से संचालन नही होने के लेकर आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो के नेतृत्व मे आजसू पार्टी के एक शिष्ठमंडल धनबाद विद्युत विभाग के जी०म० अशोक कुमार सिन्हा से मिलकर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया !

शिष्ठमंडल मे शामिल धनबाद नगर अध्यक्ष जितेन्द्र पासवान उर्फ जितू पासवान ने लोयाबाद केन्दुआ करकेन्द पुटकी मे माडा के पानी के सप्लाई एवं लचर विद्युत व्यावस्था को सुचारू रूप से करने संबंधित समस्याओ से अवगत कराया एवं विद्युत महाप्रबंधक से इस समस्या को निराकरण करने का आग्रह किया ! लोयाबाद में मुहर्रम का उत्साह: सोहराव अंसारी की भूमिका सराहनीय

वही झारखण्ड विद्युत निगम के द्वारा वांस के सहारे लोगों विद्युत देने पर भी सवाल उठाया जितू पासवान का कहना है कि वांस के सहारे जो लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया गया है या दिया जा रहा है! भूली नगर ए ब्लॉक वार्ड नंबर 16 मतदान का प्रपत्र संख्या 6 व प्रपत्र संख्या 7 8 फार्म भरा गया।

इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, विद्युत विभाग इस पर ध्यान दे माडा के पानी की सप्लाई बिजली के अभाव मे करकेन्द माडा से सप्ताह मे एक दिन वो भी मात्र दो घंटे ही सप्लाई की जाती है !

माडा के पास जब इसकी शिकायत की जाती है तो बिजली नही होने का रोना रोता है ये सब शिकायतो के सुनने के बाद महाप्रबंधक ने आजसू के शिष्ठमंडल को आश्वासन दिया है कि विद्युत की समस्या को बहुत जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा आजसू के शिष्ठमंडल मे रतिलाल महतो संतोष कुशवाहा कुल्लू चौधरी संजय वर्मा एवं विनय यादव शामिल थे !