google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingगयाझारखंडदुनियादेशधनबादबिहारराजनीती

भव्य तरीके से मनाया जाएगा पर्वत पुत्र दशरथ मांझी की पुण्य तिथि – सुखदेव विद्रोही

भव्य ततीके से मनाया जाएगा पर्वत पुत्र दशरथ मांझी की पुण्य तिथि - सुखदेव विद्रोही

भव्य तरीके से मनाया जाएगा पर्वत पुत्र दशरथ मांझी की पुण्य तिथि – सुखदेव विद्रोही

निचितपुत। ईस्ट बसुरिया अंतर्गत तंगुनी पंचायत के सबरी आश्रम में रामजीत भुइयां के अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव विद्रोही ने भाग लिया। आगामी 25 अगस्त को भूली के एम पी आई ग्राउंड में पर्वत पुत्र दशरथ मांझी की पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई।


बैठक उपरांत सुखदेव विद्रोही ने कहा कि पर्वत पुत्र दशरथ मांझी के पुण्य तिथि पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमे समाज के लोग भारी संख्या में भाग लेंगे। धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर कार्यक्रम की सफलता को लेकर कार्य किया जायेगा।

एटक के भूली रीजनल हॉस्पिटल के अध्यक्ष बने गिरीश चौधरी और सचिव विनोद सिंह
मौके पर भोलू भुइयां, अजय कुमार, कैलाश कुमार, अर्जुन भुइयां, पुष्पा कुमारी, जयराम भुइयां, शनिचर भुइयां, सातों भुइयां, गौतम ऋषि, कन्हैया भुइयां, रामजीत भुइयां, बैजनाथ कुमार, पिंकी भुइयां, उदय कुमार, परदेशी भुइयां, राजकुमार भुइयां, रामविकास कुमार आदि मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close