लोयाबाद में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित हो झारखंड बिजली पोल में मारी जोरदार टक्कर

लोयाबाद। तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित हो झारखंड बिजली पोल में मारी जोरदार टक्कर एक बड़ी घटना होने से टला

लोयाबाद। राधा स्वामी सत्संग घर के पास शनिवार की रात करीबन 7:30 बजे लोयाबाद तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन रोड किनारे झारखंड बिजली सीमेंट पोल में मारी जोरदार टक्कर !

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूट कर गिर गई ! वही पोल गिरने के बाद आगे एक और पोल थी उसके झटके से दूसरा पोल भी गिर गया !जब यह घटना हुई थी उस समय तेज बारिश हो रही थी !

वहीं तेज आवाज के साथ टक्कर हुआ तब आसपास के सभी लोग अपने घरों से निकले तब तक वहां से गाड़ी निकल चुकी थी !

वहां के स्थानीय का कहना है कि घरेलू गैस लदा 407 गाड़ी था वह देखते ही देखते वहां से गाड़ी रफू चक्कर हो गई !

यह घटना देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना झारखंड बिजली विभाग के कर्मचारियों को दिया और तुरंत चालू बिजली को कटवाया गया ! इस पोल में 220 वाट सप्लाई गया हुआ !

वही बिजली विभाग के कर्मचारियों से पूछे जाने पर बताया कि इस घटना करीबन 200 घरों की बिजली बाधित हुई है अभी फिलहाल मदनाडीह क्षेत्र में बिजली काट दी गई है !

साथ ही यह भी बताया कि रात काफी हो जाने के कारण काम नहीं हो पाया !फिलहाल कल नया पोल खड़ा कर फिर से बिजली सप्लाई को चालू किया जाएगा !