स्पंदन ने मनाया श्रवणा उत्सव।
भजन और गजल संध्या का किया गया आयोजन।
धनबाद: आज संध्या 7:00 बजे मानस मंदिर जगजीवन नगर धनबाद प्रांगण में स्पंदन के सोशल और कल्चर ऑर्गनाइजेशन द्वारा”श्रावण उत्सव”का आयोजन किया गया था।
जिसके तहत भजन और गजल संध्या के रूप में मनाया गया।
संस्था के मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास और अरबिंदो बनर्जी ने बताया कि गजल एवं भजन संगीत गायन देवराज चौधरी,प्रणब हालदार,ऋषिता सेनगुप्ता,राजदीप चटर्जी,श्रृष्टि मिश्रा,कुषाण सेनगुप्ता,मीता सरकार,हराधन मंडल,लक्ष्मी रवानी और अमित दास,जबकि तबला में संगत किये,रोमेन मुखर्जी,रिशान सेनगुप्ता और अभिषेक चौधरी ने श्रोता को मनमुक्त किया।
आपको बता दे की स्पंदन सोशल और कलर के अलावे समाज सेवी संस्था के रूप में भी जाना जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्पंदन के सभी सदस्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।