
सौहार्द बनाए रखने के लिए पांडरपाला में निकला शांति मार्च
भूली। भूली ओ पी क्षेत्र के पांडरपाला के भारत चौक में मुहर्रम की ताजिया निकालने के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प की घटना के सात दिन बाद मंगलवार को पांडरपाला में दोनो समुदाय के प्रबुद्ध लोगों द्वारा शांति मार्च निकाला गया और क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम करने की अपील की गई।
शांति मार्च में स्थानीय दोनो समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति के सदस्य और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।
मौके पर अमरेश सिंह, निसार आलम, तबरेज खान, सब्बीर अली, गुड्डू खान
छोटू कुरेशी, वाकर अहमद, पारो खान
एजाज खान, मुर्तुजा खान, मुमताज कुरेशी, गुलाम सरवर , अजय कुमार लाल, मिथलेश पासवान, मनोहर कुमार महतो, अक्कू कुमार, राम शर्मा विनय कुमार, टिंकू राणा, गणेश शर्मा, पिंटू झा , राजेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।
निषेधाज्ञा में दी गई ढील समाज की बेहतरी के लिए विनय चौहान के प्रेरणादायक प्रयास, विनय चौहान ने लोयाबाद के दो मंदिरों का किया सौंदर्यकरण
दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने धारा 163के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। जिसके बाद शांति समिति के सदस्यों, समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ धनबाद विधायक राज सिन्हा, अमरेश सिंह आदि ने शांति सौहार्द को लेकर बैठक और दौरा किया। बीते छह दिनों में किसी प्रकार की अशांति नही होने की स्थिति में जिला प्रशासन ने मंगलवार को बारह घंटे की ढील दी। जिसमे लोगों ने घर से बाहर आकर जरूरी समानो की खरीदारी की। स्थिति सामान्य रहने और किसी अप्रिय घटना नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन निषेधाज्ञा को हटा सकती है।