घर से निकली महिला वापस नहीं लौटी
निचितपुर। ईस्ट बसूरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर तीन निवासी लक्ष्मीनिया कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसकी 60 वर्षीय मां सुमा देवी पिछले पांच दिनों से लापता है। सुमा देवी घर से थोड़ी देर में आते हैं कहकर घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी। ए के राय मेमोरियल ट्रस्ट ने स्पंदन संस्था को सोशल और कल्चरल क्षेत्र में एक्सीलेंट अवार्ड से सम्मानित
अपने स्तर से खोजबीन किया मगर सुमा देवी का कुछ पता नहीं चला है।
लक्ष्मीनीया कुमारी ने बताया है कि सुमा देवी चार फीट दस इंच ऊंचाई है। रंग गेहुंआ और लाल व सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई है। BMS का 70वां स्थापना दिवस कोलियरियों में धूमधाम से मनाया गया।
लक्ष्मीनीया कुमारी ने ईस्ट बसुरिया पुलिस से सुमा देवी को खोजने की गुहार लगाई है।