किसानों के बिच “बीज” का वितरण किया गया ।।
चितरपुर: चितरपुर प्रखंड के सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस योजना में आसपास के किसानों ने सरकार की योजनाओं में भाग लिया।
प्रखंडविकास पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का ने किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक की जानकारी देते हए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है । समाज की बेहतरी के लिए विनय चौहान के प्रेरणादायक प्रयास, विनय चौहान ने लोयाबाद के दो मंदिरों का किया सौंदर्यकरण
हमें कृषि की पुरानी पद्धति को छोड़कर आधुनिक कृषि की पद्धति को अपनाना होगा। जिससे की फसल में वृद्धि होगी और किसानों की आय दुगूनी होगी ।
उन्होंने किसानों को मड़ुवा खेती करने की सलाह दी क्योंकि मडुवा में बहुत सारे पौष्टिक गुन पाए जाते हैं। सौहार्द बनाए रखने के लिए पांडरपाला में निकला शांति मार्च
वही चंद्रमौली सिंह ने किसानों को जानकारी देते हए कहा कि उन्नत कृषि के लिए उन्नत बीज का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसलिए बीज की गुनयोग्यता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष हमलोग किसानों के बिच उन्नत “बीज” का वितरण किया जाता है।
प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणी एक्का, आत्मा से चित्रा सिंह मुंडा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र महतो ने किसानों को बारी बारी से “हाइब्रिड मक्के” का बीज वितरण किया गया। ईस्ट बसूरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत घर से निकली 60 वर्षीय मां सुमा देवी पिछले पांच दिनों से लापता है
जिससे किसानों में खुशी का माहौल देखा गया । मुख्य रूप से उपस्थित चितरपुर बीडीओ ज्ञानमणी एक्का, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंदर महतो आत्मा से चित्रा सिंह मुंडा, चंद्रमौली सिंह, सतीश महतो, एटीएम निरंजन कुमार, दिलीप कुमार महतो वरुण महतो आदिलोग उपस्थित थे।