google.com, pub-9761875631229084, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Breakingझारखंड

तिला तांड के जंगल में प्रशासन का बड़ा छापा, जंगल में अवैध शराब पर कार्रवाई

तिला तांड के जंगल में प्रशासन का बड़ा छापा, अवैध शराब भट्ठी नष्ट150 किलो जवा महुआ और 50 लीटर शराब नष्ट

तिला तांड के जंगल में प्रशासन का बड़ा छापा:

अवैध शराब भट्ठी नष्ट150 किलो जवा महुआ और 50 लीटर शराब नष्ट

तिला तांड में प्रशासन का अभियान, तिला तांड के जंगल में अवैध शराब पर कार्रवाई

प्रशासन ने तोड़ी भट्ठी अवैध शराब निर्माण के खिलाफ तिला तांड में प्रशासन का सख्त कदम

तिला तांड के जंगल में प्रशासन की छापामारी: अवैध शराब रक्तदान के क्षेत्र में रोटी बैंक यूथ क्लब को मिला सम्मान

भट्ठी नष्ट स्थानीय निवासियों ने किया स्वागत तिला तांड में अवैध शराब पर प्रशासन का शिकंजा

तिला तांड  के जंगल में प्रशासन द्वारा अवैध शराब भट्टियों पर छापामारी की गई। इस दौरान एक भट्ठी को तोड़ दिया गया और 150 किलोग्राम जवा महुआ तथा 50 लीटर महुआ शराब को विनष्ट किया गया।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

प्रशासन ने आगे भी ऐसे छापामारी अभियान जारी रखने की बात कही है ताकि क्षेत्र को अवैध शराब निर्माण से मुक्त किया जा सके।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close