भूली ए ब्लॉक में कांग्रेस की बैठक: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

  • भूली ए ब्लॉक में कांग्रेस की बैठक: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
  • धनबाद में कांग्रेस की रणनीति बैठक: बूथ स्तर पर मजबूती पर जोर
  • राहुल गांधी की जनसंवाद यात्रा की तैयारी: भूली में कांग्रेस नेताओं की बैठक
  • मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर: भूली में कांग्रेस की बैठक
  • भूली नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में चुनाव की रणनीति पर मंथन

भूली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भूली ए ब्लॉक में भूली नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष रोशन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी शामिल हुए। बैठक का संचालन जिला महासचिव गंगा वाल्मीकि ने किया।  तिला तांड के जंगल में प्रशासन का बड़ा छापा, जंगल में अवैध शराब पर कार्रवाई

बैठक को संबोधित करते हुए संतोष सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को अपने बूथ को मजबूत करने का निर्देश दे रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में राहुल गांधी जी की जनसंवाद यात्रा होने वाली है, जिसमें अधिक से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पर जोर देते हुए कहा कि हर घर की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करना चाहिए।

बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलूकांत सिंह, सरजू सिंह, जिला परिषद सदस्य भानु प्रताप, शाहरुख खान, ओबीसी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, बृजेश कुमार, अजय शर्मा, रमेश डे, शशि भूषण प्रसाद, रामचंद्र साव, गोलू कुमार, शिव कुमार सिंह, विनय कुमार, वीरू कुमार, विक्की पंडित, छोटू रविदास, आजाद रंजन, अमित कुमार, चंदन कुमार, और सुनील कुमार आदि ने भी संबोधित किया।