नकाबपोश अपराधियों ने बंधक बना दस लाख लूट की घटना को दिया अंजाम
कतरास। तेतुलमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पी एस टी रोड स्थित बी सी सी एल से सेवानिवृत कर्मी मणि महतो के आवास पर गुरुवार की देर रात नकाबपोश अपराधियों ने ताला तोडकर घर के अंदर प्रवेश किया और गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक घर की तलाशी लेते रहे और कितनी सामान अपने साथ ले गए। भूली ए ब्लॉक में कांग्रेस की बैठक: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
गृहस्वामी ने बताया की नकाबपोश अपराधियों की संख्या छह थी और सभी अपना चेहरा ढके हुए था। उनके पास हथियार था जिसके बल पर बंधक बनाया और घर से नगरी और सोने के जेवर सहित करीब दस लाख का सामान लूट कर ले गए।

भुक्तभोगी ने घटना की सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने जांच किया। लूट के तरीके के आधार पर अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की बात कही। तिला तांड के जंगल में प्रशासन का बड़ा छापा, जंगल में अवैध शराब पर कार्रवाई
