भुली न्यूज़
भूली। भूली शक्ति मार्केट स्थित जल जमाव की शिकायत को लेकर नगर निगम की टीम गुरुवार को शक्ति मार्केट पहुंची। नगर निगम के अधिकारी अनिल कुमार और रजनीश कुमार ने भौतिक निरीक्षण किया। शक्ति मार्केट के समीप नाला को बंद करने के कारण बरसात का पानी नाली से ना होकर मुहल्ले के सड़क में जमा हो गया है।शक्ति मार्केट के शर्मा कॉम्प्लेक्स के गृहस्वामी द्वारा नाला के मुहाने को बंद करने के कारण बरसात का पानी जमा हो गया है। वहीं गृहस्वामी द्वारा नाला के मुहाने पर बायोवेस्ट और कचरा फेंकने की दलील दिया।
अनिल सिंह और रजनीश कुमार द्वारा बायोवेस्ट फेंकने को लेकर शक्ति मार्केट के जांच घर और क्लिनिक का निरीक्षण किया।
वहीं नगर निगम के अधिकारियों के पहल पर जेसीबी मशीन से कचरा हटाने का कार्य किया गया। लेकिन नाला को शर्मा कॉम्प्लेक्स के अंदर के हिस्से में जाम किए जाने के कारण पानी का निकासी नहीं हो सका।
अनिल कुमार ने स्थानीय जन प्रतिनिधि अशोक यादव से दूरभाष पर बात कर 24 घंटा का समय देते हुए कहा कि अगर 24 घंटा में स्थानीय स्तर पर नाली की समस्या को दूर नही किया गया तो आगे नगर निगम के द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले गृह स्वामी को नोटिस भेजने और स्थल का नापी करा कर नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने का कार्य किया जायेगा।
