संगीता टूयूशन संस्थान मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
लोयाबाद-लोयाबाद कनकनी 4 नंबर मे गुरूवार को संगीता टूयूशन संस्थान मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम टूयूशन संस्थान के छात्र-छात्राएँ के साथ शिक्षिका संगीता मैडम के हाथो से क्लेसेस मे प्रवेश से पूर्व फिता काटकर संस्थान मे प्रवेश कराया गया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति डा० एस० राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षको के प्रति सम्मान व्यक्त किया। संगीता टूयूशन संस्थान मे शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
उनके चित्र पर फूल सम्मान जनक अर्पित किए। और डा० एस राधाकृष्णन के जन्म दिन पर शिक्षिका संगीता मैडम ने केक काटकर संयुक्त छात्र-छात्राएँ के साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया। वही छात्र-छात्राएँ के द्वारा गिफ्ट के रूप मे शिव पर्वती की मूर्ति एवं कलम आदि लेखन सामग्री प्रदान किया गया।
बच्चियो ने गुरूजनो की सम्मान मे सुदंर व आकर्षणीय नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर टूयूशन संस्थान के संचालिका प्राचार्य संगीता चौधरी ने कही की डा० एस० राधाकृष्णन के विचारो व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्र-छात्रओ से अपील की ।
उन्होने कहा कि शिक्षक गाईड होते है।वे वही है जो हमे उन रास्तो पर चलना सिखाते है।जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है।और उन्होने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नही बल्कि अपनी टीचर्स की बातो को मानकर अच्छा बनना है। इस मौके पर संगीता टूयूशन संस्थान के संचालिका प्राचार्य संगीता चौधरी सहित सैकड़ो छात्र -छात्राएँ मौजूद थे।