धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भितिया पंचायत सचिवालय में झारखंड सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

न्यूज़ 

सबको मिले योजना का लाभ – हेमंती जयसवाल
धनबाद। धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भितिया पंचायत सचिवालय में झारखंड सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिला सचिव विधानसभा प्रभारी ने बताया कि झारखंड सरकार की लगभग सभी महत्वकांक्षी योजना का स्टॉल लगाकर लाभुको के आवेदन स्वीकार किया गया। इस अवसर पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की महादचिव रूबी खातून के साथ लाभुको को जागरूक करने और सहयोग करने का कार्य किया गया। ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिले।
हेमंती जयसवाल ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को जो सम्मान मइयां सम्मान योजना के रूप में दिया वह महिला सशक्तिकरण के लिए वरदान होगा। आज कुछ लोग इस योजना की बुराई कर रहे और उनके समर्थक योजना लेने के लाइन में लगी है। विपक्ष का चेहरा सबके सामने आ गया है।