श्रवण राय पहुंचे आशा राय के आवास आशा राय ने बताया औपचारिक मुलाकात।

भुली न्यूज़ 

श्रवण राय पहुंचे आशा राय के आवास

आशा राय ने बताया औपचारिक मुलाकात
भूली। भाजपा धनबाद शहरी जिलाध्यक्ष श्रवण राय सी ब्लॉक महिला मोर्चा भूली मंडल महामंत्री आशा राय पति जगदीश राय के आवास पहुंचे। आशा राय ने बताया की यह औपचारिक मुलाकात थी। श्रवण राय भाजपा भूली मंडल के कार्यकारणी बैठक में शामिल होने के लिए भूली आए थे।
संगठन के मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा निर्देश मिला है। श्रवण राय के साथ मानस प्रसून, भाजपा भूली मंडल के अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा, रंजन यादव उपस्थित थे।