बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता की पदयात्रा और जन सभा, पानी और बेरोजगारी बने चुनावी मुद्दे
बाघमारा।
झारखण्ड में अगामी विधानसभा की सुगबुगाहट होते ही प्रत्याशियो का क्षेत्र का दौरा शुरू हो गया।
ऐसे में अगर बात करे तो बाघमारा विधानसभा से कांग्रेस नेता एवम टिकट के दावेदार रोहित यादव भी क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने बाघमारा के मुराईडीह में पदयात्रा निकाली जो बाद में एक सभा में तब्दील हो गई।
बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियारी में एटक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन LinkLink News
वही रोहित यादव ने कहा कि बाघमारा में परिवर्तन कई बार हुआ है और इसबार भी बाघमारा की जनता परिवर्तन को लेकर मन बना लिया है,तो ऐसे में कांग्रेस से टिकट मिली तो जीत तय है। इस बार बाघमारा में चुनावी मुद्दा पानी और बेरोजगारी रहेगी जनता हमें जीत दिलाती है तो इससे निजात दिलाऊंगा।